Wednesday, October 22, 2025
Homeक्राइमबटाला में पूर्व सरपंच युगराज सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

बटाला में पूर्व सरपंच युगराज सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

बटाला, 10 सितंबर – थाना हरगोबिंदपुर के गांव चीमा खुड़ी में मंगलवार देर शाम पूर्व सरपंच युगराज सिंह (52) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, युगराज सिंह अपने मेडिकल स्टोर पर बैठे थे, तभी दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे। युगराज उन्हें कार के कागज़ दिखाने लगे। इसी दौरान हमलावरों ने अचानक उन पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल युगराज को तुरंत बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई निर्मल सिंह ने बताया कि युगराज गाड़ियों को किराये पर देने का कारोबार भी करते थे और उन पर पहले भी हमले हो चुके थे। उन्हें कई बार फोन पर धमकियां भी मिल चुकी थीं।

डीएसपी हरीश बहल ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments