चंडीगढ़ | Priyanka Thakur
पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में जिला अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया।
सोमवार को जिला अदालत की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आ गईं। यह बीते 10 दिनों में दूसरी बार है जब जिला अदालत को इस तरह की धमकी मिली है।
सूत्रों के अनुसार, धमकी देने वाले ई-मेल में ‘बम ब्लास्ट पंजाब एडवोकेट्स @ 3:11’ लिखा गया था। ई-मेल भेजने वाले की आईडी पर आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की फोटो लगी हुई थी। यह ई-मेल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज की कोर्ट की आधिकारिक मेल पर भेजा गया, जिसे मिलते ही अदालत प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
करीब तीन बजे सेक्टर-43 पुलिस चौकी की इंचार्ज एसआई आशा देवी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। इसके बाद सेक्टर-36 थाना पुलिस, बम डिटेक्शन स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीमें भी अदालत परिसर में तैनात कर दी गईं। सुरक्षा के मद्देनज़र अदालत परिसर को खाली करवाया गया और वकीलों, कर्मचारियों व आम लोगों को बाहर निकाला गया।
करीब दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान कोर्ट रूम, जजों के चैंबर, रिकॉर्ड रूम, कैंटीन और पार्किंग एरिया की बारीकी से जांच की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।
पुलिस अब ई-मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है और आईपी एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले 27 दिसंबर को भी ड्रोन के जरिए बम गिराकर जिला अदालत को उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है।
चंडीगढ़ जिला अदालत को 10 दिनों में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अदालत की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा संदेश मिलने के बाद पुलिस, बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड ने सर्च ऑपरेशन चलाया। ई-मेल में ‘बम ब्लास्ट पंजाब एडवोकेट्स’ लिखा गया था। करीब दो घंटे तक जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस अब ई-मेल भेजने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है। पढ़ें पूरी खबर 24 Ghante News पर।


