Tuesday, October 21, 2025
Homeचंडीगढ़श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी और सनातन धर्म दशहरा कमेटी ने किया...

श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी और सनातन धर्म दशहरा कमेटी ने किया कंजक पूजन, 51 कंजक बालिकाओं के धोए पांव

चंडीगढ़, 30 सितम्बर:Priyanka Thakur
श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी, सेक्टर 45-46 और श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी, सेक्टर 46 द्वारा संयुक्त रूप से श्री दुर्गाष्टमी के अवसर पर रामलीला मंचन से पूर्व कंजक पूजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नरेंद्र भाटिया (प्रधान, श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी) और आयोजक संस्था के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के पात्रों ने स्वयं 51 कंजक बालिकाओं के पांव धोए और विधि-विधान से पूजन कर उन्हें पूरी, काले चने, हलवा, उपहार और दक्षिणा अर्पित की।

मुख्य अतिथि नरेंद्र भाटिया ने कहा कि छोटी कन्याओं को देवी दुर्गा का साक्षात स्वरूप माना जाता है और यह पूजन हमें महिलाओं और बच्चियों के सम्मान का संदेश देता है, क्योंकि हर महिला में देवी का वास होता है।

आयोजक संस्था के अध्यक्ष भूपिंदर शर्मा ने कहा कि कन्या पूजन केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। यह परंपरा नारी शक्ति और बालिकाओं के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि पिछले 25 वर्षों से रामलीला महोत्सव के दौरान कंजक पूजन की परंपरा निभाई जा रही है और भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा।

इस अवसर पर समिति के कई गणमान्य सदस्य, श्रद्धालु और कलाकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments