तरनतारन, 9 सितंबर:News Desk
पंजाब में नशा तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत तरनतारन पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईए स्टाफ तरनतारन ने खुफिया सूचना के आधार पर सीमावर्ती गांव भाई लधू में छापा मारकर 2.25 किलो हेरोइन और ₹1.25 लाख ड्रग मनी बरामद की है। मौके से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस को मिली खुफिया सूचना
जिला पुलिस प्रमुख डीएसपी दीपक पारीक ने बताया कि एसपी (आई) रिपुतपन सिंह, डीएसपी (आई) सुखबीर सिंह और सीआईए स्टाफ प्रमुख प्रभजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। इस टीम को सूचना मिली थी कि गांव भाई लधू का निवासी हरप्रीत सिंह लंबे समय से पाकिस्तान के संपर्क में है और ड्रोन के जरिए हेरोइन की बड़ी खेप मंगवा रहा है।
सूचना के मुताबिक, हरप्रीत सिंह ने नशा तस्करी को संगठित रूप देने के लिए अपनी दोनों पत्नियों बलजिंदर कौर और मनप्रीत कौर को भी इस धंधे में शामिल कर रखा था। वह अपनी पत्नियों की मदद से नशे की खेप अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करवाता था ताकि पुलिस को महिलाओं पर शक न हो।
छापेमारी और गिरफ्तारी
मंगलवार को पुलिस ने हरप्रीत सिंह के घर पर छापा मारा। हालांकि वह मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसकी दोनों पत्नियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने कबूल किया कि घर में बने मुर्गियों के बाड़े में काले रंग के लिफाफे में हेरोइन छिपाकर रखी गई है।
इसके बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान 2.25 किलो हेरोइन और ₹1.25 लाख नकद ड्रग मनी बरामद की। बरामदगी के बाद दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
फरार आरोपी की तलाश
पुलिस अब मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह की तलाश कर रही है। माना जा रहा है कि वह पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लगातार खेपें मंगवाकर पंजाब के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करता था। पुलिस की टीमें उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की चेतावनी
जिला पुलिस प्रमुख दीपक पारीक ने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करी के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ दर्जनों मामलों में जांच चल रही है और सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।