पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब से अपील की है कि 15 जनवरी को उनकी पेशी का सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाए।
चंडीगढ़ | Priyanka Thakur
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से अपील की है कि 15 जनवरी को जब वे व्यक्तिगत रूप से अकाल तख्त साहिब पर पेश हों, तो उस पूरी प्रक्रिया का सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संगत को गोलक के हिसाब से जुड़ी पूरी जानकारी पारदर्शी रूप से मिल सकेगी।
गौरतलब है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को 15 जनवरी को अकाल तख्त साहिब में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से औपचारिक हुक्मनामा भी जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्हें दुनिया भर से संदेश मिल रहे हैं कि जब संगत गोलक का हिसाब ले, तो उसका लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे संगत की भावनाओं को समझते हैं और जत्थेदार साहिब से निवेदन करते हैं कि उनकी पेशी का सीधा प्रसारण किया जाए, ताकि संगत हर पल और पैसे-पैसे की जानकारी से जुड़ी रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, “15 जनवरी को सबूतों के साथ मिलते हैं।”
दरअसल, कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी टेक सिंह घनौला ने मुख्यमंत्री पर सिख मर्यादा के उल्लंघन और पंथक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मौड़ मंडी धमाका और बरगाड़ी बेअदबी कांड का हवाला देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार आज भी न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अकाली दल पर भी गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि 328 पावन स्वरूपों के गुम होने जैसे मामलों से ध्यान भटकाने के लिए अकाल तख्त और पंथ का सहारा लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसआईटी का गठन किया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब से अपील की है कि 15 जनवरी को उनकी पेशी का सभी चैनलों पर लाइव टेलीकास्ट किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संगत गोलक के हिसाब और पूरे मामले से पारदर्शी रूप से जुड़ी रह सकेगी। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने सीएम को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं। यह विवाद सिख मर्यादा, पंथक भावनाओं और पावन स्वरूपों से जुड़े मुद्दों से संबंधित है। पढ़ें पूरी खबर 24 Ghante News पर।


