Tuesday, October 21, 2025
Homeपंजाबमुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) स्मारक जनसमर्पित...

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) स्मारक जनसमर्पित किया, कहा — “राज्य की गौरवशाली विरासत को सहेजना हमारी जिम्मेदारी”

श्री आनंदपुर साहिब, 5 अक्टूबर:Priyanka Thakur
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज महान सिख शहीद बाबा जीवन सिंह (भाई जैता जी) की याद में 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अत्याधुनिक स्मारक को जनता को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह स्मारक श्री गुरु तेग बहादर जी का सीस लेकर आने वाले महान सिख योद्धा को नम्र श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि बाबा जीवन सिंह जी ने चमकौर साहिब की ऐतिहासिक लड़ाई में सवा लाख मुगलों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त की थी।

भगवंत मान ने बताया कि स्मारक दो चरणों में पूरा हुआ — पहले चरण में मुख्य इमारत का निर्माण फरवरी 2024 में पूरा हुआ था, जबकि दूसरे चरण में बनी पाँच ऐतिहासिक गैलरियाँ आज जनसमर्पित की गईं।

इन गैलरियों में सिख गुरुओं का इतिहास, बाबा जीवन सिंह जी के जीवन की प्रमुख घटनाएँ, श्री गुरु तेग बहादर जी की शहादत, और उनके सिर को वापस लाने की भावनात्मक यात्रा को आधुनिक ऑडियो-विजुअल तकनीक से प्रदर्शित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ियों को निस्वार्थ सेवा, साहस और त्याग की प्रेरणा देगा। उन्होंने यह भी बताया कि स्मारक परिसर में उपहार केंद्र और पर्यटन प्रदर्शनी क्षेत्र भी बनाया गया है, जहाँ पंजाब की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी झलकियाँ देखने को मिलेंगी।

भगवंत मान ने कहा, “राज्य सरकार आने वाली पीढ़ियों के लिए पंजाब की गौरवशाली विरासत को संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments