Wednesday, November 12, 2025
Homeपंजाबमुख्यमंत्री भगवंत मान का तरनतारन में तीखा हमला — बादल, बाजवा और...

मुख्यमंत्री भगवंत मान का तरनतारन में तीखा हमला — बादल, बाजवा और वड़िंग को लिया निशाने पर

तरनतारन, 8 नवंबर:Anshul Arora
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शनिवार को पंजवड़, ठट्ठी सोहल और झबाल कलां में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में विशाल रैलियों को संबोधित किया।

अपने भाषण के दौरान, मान ने अकाली दल और कांग्रेस दोनों पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इन पार्टियों ने दशकों तक पंजाब को लूटा, जबकि ‘आप’ सरकार राज्य की शान और खुशहाली बहाल करने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है।

मान ने कहा, “कांग्रेस के हाथ खून से रंगे हैं, और अकालियों ने सत्ता के लिए पंजाब की आत्मा बेच दी।” उन्होंने बताया कि जीवीके थर्मल प्लांट को खरीदा गया और उसका नाम गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा गया — जबकि पिछली सरकारों ने पंजाब की संपत्तियां बेच डाली थीं।

मुख्यमंत्री ने सुखबीर बादल, बिक्रम मजीठिया, अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और प्रताप सिंह बाजवा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें पंजाब की भलाई की बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर बादल साहिब ने पंजाब में सब कुछ किया, तो बरगाड़ी, बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड के लिए कौन जिम्मेदार है?”

मान ने हरसिमरत कौर बादल के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अकाली राज में कोई ‘चिट्टा’ नहीं जानता था। इस पर मान ने चुटकी लेते हुए कहा — “सही कहा उन्होंने, क्योंकि उस वक्त ‘चिट्टा’ को मजीठिया के नाम से जाना जाता था।”

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए बताया कि अब तक 58,962 युवाओं को सरकारी नौकरियाँ दी गई हैं, वह भी बिना रिश्वत या सिफ़ारिश के।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, किसानों को दिन-रात बिजली मिल रही है, और चार सालों में उनके ऊपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा।

मान ने कहा कि कांग्रेस और अकाली दोनों ही दल इस बात से घबराए हुए हैं कि अब पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक आम परिवारों से आते हैं। “उन्हें यह बर्दाश्त नहीं कि एक शिक्षक का बेटा पंजाब को ईमानदारी से चला रहा है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हरमीत सिंह संधू को भारी मतों से जीताएं ताकि तरनतारन का भविष्य सुरक्षित हो सके।
मान ने कहा, “हरमीत संधू आम आदमी पार्टी की ईमानदार और जनहितैषी राजनीति का प्रतीक हैं।”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments