लेहरा (संगरूर), 4 अक्टूबर:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज विपक्षी दलों पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ये दल राज्य की तरक्की में सहयोग करने के बजाय दुश्मनों की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी राजनीतिक स्वार्थों के चलते विपक्षी पार्टियां विकास कार्यों में रुकावटें डाल रही हैं और झूठे मुद्दों के सहारे लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं।
लेहरा में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा बौखलाहट में सरकार को बदनाम करने की नाकाम कोशिशें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के जागरूक लोग विपक्ष की राजनीति को भलीभांति समझ चुके हैं और उन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी नेता सत्ता में रहते हुए जनता की इच्छाओं की अनदेखी करते रहे और अब अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह वही नेता हैं जिन्होंने “पंजाब और पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा” और अब जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
नौजवानों को मेरिट के आधार पर नौकरियां — विदेश जाने की प्रवृत्ति में कमी
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने नौजवानों को निरोल मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं जिससे युवाओं में नई उम्मीद जगी है और विदेश जाने की प्रवृत्ति में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती बरकत वाली है और सरकार इसका पूरा सम्मान करते हुए लंबे समय से अटके मसलों का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा को मज़बूत बनाने के लिए ग्रामीण इलाकों में नई लाइब्रेरियां और कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।
ग्रामीण सड़कों के उत्थान पर 4,150 करोड़ का प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने 4,150.42 करोड़ रुपये की लागत से 19,491 किलोमीटर ग्रामीण लिंक सड़कों की मरम्मत और अपग्रेडेशन परियोजना शुरू की है। इसका उद्देश्य सुचारू यातायात के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देना है।
उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण और सुधार कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि हर पैसा सही ढंग से खर्च हो।
सड़क सुरक्षा फोर्स से 48% तक कम हुई हादसों में मौतें
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) की स्थापना के बाद सड़क हादसों में मौत का प्रतिशत 48-49% तक घट गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी पंजाब सरकार की इस पहल की सराहना की है और अन्य राज्यों को इसे अपनाने की सलाह दी है।
लेहरा में विकास कार्यों की सौगातें
मुख्यमंत्री ने पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के नए कार्यालय कॉम्प्लेक्स का नींव पत्थर रखा।
-
यह कॉम्प्लेक्स 2.34 एकड़ में फैला होगा और 4.69 करोड़ रुपये की लागत से 18 महीनों में पूरा होगा।
-
इसमें दो सब-डिविजनल ऑफिस (शहरी व ग्रामीण) और एक शिकायत केंद्र होगा ताकि लोगों को बिजली से जुड़ी सुविधाएँ एक ही छत के नीचे मिल सकें।
उन्होंने कहा कि राज्य के लगभग 90% परिवारों को मुफ्त 600 यूनिट बिजली योजना का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने गोइंदवाल पावर प्लांट खरीदकर इतिहास रचा है, जो पहले निजी कंपनी GVK पावर की संपत्ति थी। इस प्लांट का नाम तीसरे सिख गुरु, गुरु अमरदास जी के नाम पर रखा गया है।
तहसील कॉम्प्लेक्स और सामाजिक पहल
मुख्यमंत्री ने 15.92 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए तहसील कॉम्प्लेक्स का भी नींव पत्थर रखा। यह प्रोजेक्ट 30 जुलाई 2026 तक पूरा होगा। इसमें एस.डी.एम., तहसीलदार, सब-रजिस्ट्रार, खजाना और अन्य सरकारी कार्यालय एक ही परिसर में होंगे।
मुख्यमंत्री ने ‘आप की रसोई’ पहल की भी सराहना की, जिसे सौरभ गोयल फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा है। यह समाजसेवी प्रयास मात्र ₹10 प्रति प्लेट में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि इस पहल से सुनिश्चित हो रहा है कि “कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों को शगुन के रूप में चेक वितरित किए और वैवाहिक जीवन में आपसी विश्वास और संतुलन की महत्ता बताई।
मौके पर उपस्थित मंत्रीगण:
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा, बरिंदर कुमार गोयल और हरदीप सिंह मुंडियां समेत अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।