जीरकपुर में “गोपाल” का नया आउटलेट – परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम
जीरकपुर, पूजा प्लाज़ा: पारंपरिक लज़ीज़ व्यंजन और मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध गोपाल ने जीरकपुर में अपने नए आउटलेट की शुरुआत की है। जीरकपुर–अंबाला एक्सप्रेसवे पर स्थित पूजा प्लाज़ा में खुले इस आधुनिक आउटलेट का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की बहन मनप्रीत कौर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रबंधन टीम को शुभकामनाएँ दीं।
बाढ़ पीड़ितों के लिए गोपाल की पहल
आउटलेट के निदेशक मनप्रीत सिंह ने लगातार हो रही बारिश और बाढ़ प्रभावित इलाकों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि गोपाल जरूरतमंदों तक मदद पहुँचाने के लिए सक्रिय है। संस्था की ओर से राशन किट्स, दवाइयाँ और पीने का पानी चैरिटेबल ऑर्गेनाइज़ेशन्स को दान किए गए हैं। साथ ही, पटियाला आउटलेट से बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
आधुनिक और स्पेशियस आउटलेट
नए आउटलेट को 500 स्क्वायर फीट एरिया में तैयार किया गया है, जो पूरी तरह वेन्टिलेटेड और स्पेशियस है। यहाँ लगभग 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। आउटलेट का लुक आधुनिक है और इसे फूड लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
स्वाद और सेहत का संतुलन
गोपाल पिछले 6 दशकों से भारतीय मिठाइयों, स्नैक्स और व्यंजनों की असली पहचान बना हुआ है। इंडियन, चाइनीज़ और साउथ इंडियन डिशेज़ के साथ ही यहाँ मिठाइयों की भी अनेकों वैरायटी उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि फिटनेस और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए, यहाँ शुगर-फ्री स्वीट्स दूध की प्राकृतिक मिठास से तैयार की जाती हैं—बिना स्टीविया के इस्तेमाल के। यह डायबिटिक पेशेंट्स और फिटनेस लवर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है।
विस्तार की तैयारी
प्रबंधन टीम का कहना है कि लोगों का भरोसा और प्यार गोपाल को निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। बहुत जल्द पंजाब और चंडीगढ़ में भी नए आउटलेट्स खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इस स्वादिष्ट अनुभव का आनंद ले सकें।