Wednesday, October 22, 2025
Homeपंजाबराज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने कठुआ के छात्रों से राजभवन में...

राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने कठुआ के छात्रों से राजभवन में की मुलाकात छात्रों ने भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर के सद्भावना यात्रा-2025-26 कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन का दौरा किया

राज्यपाल प्रो0 असीम कुमार घोष ने कठुआ के छात्रों से राजभवन में की मुलाकात
छात्रों ने भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर के सद्भावना यात्रा-2025-26 कार्यक्रम के अंतर्गत राजभवन का दौरा किया
राज्यपाल ने छात्रों को कड़ी मेहनत से अध्ययन करने और जम्मू-कश्मीर तथा समग्र राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया


चंडीगढ़, 29 सितंबर, 2025-
 हरियाणा के माननीय राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ क्षेत्र के गुज्जर-बक्करवाल समुदाय के 25 विद्यार्थियों से संवाद किया। इस अवसर पर माननीय राज्यपाल के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष भी उपस्थित रहीं।
लेफ्टिनेंट कर्नल अमरीक सिंह के नेतृत्व में 12 लड़कियों और 13 लड़कों का यह दल भारतीय सेना की ’राइजिंग स्टार कोर’ द्वारा आयोजित ’’सद्भावना यात्रा-2025-26’’ के अंतर्गत राष्ट्रीय एकीकरण दौरे पर हैं।
माननीय राज्यपाल ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत से अध्ययन करने तथा जम्मू-कश्मीर सहित संपूर्ण राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का हर नागरिक उनके साथ है और उन्हें बेहतर भविष्य निर्माण के लिए हरसंभव अवसर उपलब्ध होंगे।
’’ऑपरेशन सद्भावना’’ के तहत आयोजित इस प्रेरक संवाद ने विद्यार्थियों को भारतीय लोकतंत्र, सांस्कृतिक विरासत और राष्ट्रीय एकता के साथ और गहराई से जोड़ने का अवसर प्रदान किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री दुष्मंत कुमार बेहेरा, एडीसी श्री मोहन कृष्णा पी, लेफ्टिनेंट प्रियंका सेवडा, श्रीमती संतोष शर्मा, श्री राजीव, शिक्षक, राजभवन के अधिकारीगण तथा भारतीय सेना के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments