चंडीगढ़, 28 सितंबर – Priyanka Thakur
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए 22 सितंबर को जीएसटी सुधार लागू किए हैं। इन सुधारों से हरियाणा की जनता को लगभग 4,000 करोड़ रुपये का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह सुधार आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर हरियाणा बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में आबकारी एवं कराधान विभाग हरियाणा द्वारा आयोजित जीएसटी बचत उत्सव कार्यक्रम में उद्यमियों से सीधा संवाद किया और नवरात्रों की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि दशकों तक जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में फंसी रही, लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में देश को दर्जनों करों से मुक्त कर एक राष्ट्र-एक कर का सपना साकार किया गया है।
स्वदेशी और मेक इन इंडिया का नया विजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है। जापान यात्रा के दौरान उन्होंने मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड का विजन प्रस्तुत किया। जीएसटी सुधार से रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती हुई हैं, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है और त्योहारी सीजन में बाजार को बढ़ावा मिलेगा।
जीएसटी संग्रह में रिकॉर्ड वृद्धि
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा का नेट एसजीएसटी संग्रह 2018-19 के 18,910 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 39,743 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 110% की वृद्धि दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद ने दरों को सरल बनाते हुए अब केवल दो मानक दरें रखी हैं – 5% और 18%। इसके अलावा, अहितकारी वस्तुओं के लिए 40% की दर तय की गई है।
कृषि और किसान को बड़ा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य है। जीएसटी सुधार में कृषि उपकरणों और फसल अवशेष प्रबंधन से जुड़ी वस्तुओं पर कर दरें कम की गई हैं, जिससे किसानों को सीधा लाभ होगा।
सीमित साधनों वाले परिवारों के लिए राहत
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि नए जीएसटी स्लैब आम नागरिकों के जीवन में ऐतिहासिक बदलाव लाएंगे। उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि वे इस लाभ को उपभोक्ताओं तक पहुंचाएं।
आबकारी एवं कराधान विभाग की आयुक्त एवं सचिव आशिमा बराड़ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 29 सितम्बर तक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है ताकि हर वर्ग तक जीएसटी बचत का लाभ पहुंच सके।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न औद्योगिक समूहों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सम्मान किया। इस मौके पर पटौदी विधायक बिमला चौधरी, सोहना विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, गुरुग्राम नगर निगम की महापौर राजरानी मल्होत्रा, आबकारी एवं कराधान आयुक्त विनय प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।