Friday, January 2, 2026
Homeहरियाणाहरियाणा पुलिस में 5500 कांस्टेबल भर्ती, 600 महिला पद शामिल, आवेदन 11...

हरियाणा पुलिस में 5500 कांस्टेबल भर्ती, 600 महिला पद शामिल, आवेदन 11 जनवरी से

हरियाणा पुलिस में 5500 कांस्टेबल भर्ती, 600 महिला पद शामिल, आवेदन 11 जनवरी से

चंडीगढ़।


हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुल गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुलिस विभाग में 5500 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती सीईटी (संयुक्त पात्रता परीक्षा) के दूसरे चरण के तहत की जाएगी।

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 4500 पुरुष कांस्टेबल, 600 महिला कांस्टेबल और हरियाणा रेलवे पुलिस के 400 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क रखी गई है।

भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। साथ ही उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा तक हिंदी और संस्कृत का ज्ञान होना अनिवार्य है। आयोग के अनुसार यह भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी, जिससे योग्य युवाओं को समान अवसर मिल सके।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्पष्ट किया है कि सीईटी के माध्यम से भर्ती करने का उद्देश्य चयन प्रक्रिया को सरल, निष्पक्ष और समयबद्ध बनाना है। बड़ी संख्या में पदों पर भर्ती से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

पुलिस विभाग में यह भर्ती कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

हरियाणा सरकार की इस पहल को युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर के रूप में देखा जा रहा है, जिससे राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

— Priyanka Thakur

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments