हरियाणा में बारिश से प्रभावित सड़कों की मरम्मत पर मंत्री रणबीर गंगवा सख्त, अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश
चंडीगढ़:
हाल ही में हुई भारी बारिश से हरियाणा की कई सड़कों और पुलों पर असर पड़ा है। इसको देखते हुए लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने विभागीय अधिकारियों के साथ सचिवालय में आपात बैठक बुलाई और स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों पर गहरे गड्ढों की तुरंत मरम्मत की जाए। जिन स्थानों पर तुरंत मरम्मत संभव नहीं है, वहां चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि हादसों से बचा जा सके।
बैठक में दिए गए मुख्य निर्देश
-
सभी पुलों और कल्वर्ट्स की नियमित जांच की जाए और खतरे की स्थिति बनने पर तुरंत रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाए।
-
फील्ड अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं, सभी जेई/एसडीओ को फील्ड में तैनात रहने का आदेश।
-
जहां पानी भरता है वहां स्थायी समाधान के लिए नए कल्वर्ट बनाए जाएं।
-
हर अधिकारी को मोबाइल ऑन रखने और जनसमस्याओं पर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश।
-
यदि सड़क कटती है या गहरे गड्ढे बनते हैं तो जेसीबी की सहायता से फौरी मरम्मत की जाए।
-
बारिश थमने के बाद बढ़ते ट्रैफिक दबाव को देखते हुए मार्गों की मैपिंग कर पहले से मरम्मत योजना तैयार की जाए।
-
जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि सड़क मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा।
मंत्री का स्पष्ट संदेश
मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि बारिश के बाद जनता को असुविधा न हो, इसके लिए मरम्मत कार्य में तेजी लाना विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी दोहराया कि हरपथ एप और अन्य माध्यमों से आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए।