Tuesday, January 20, 2026
Homeपंजाबपठानकोट बॉर्डर पर हथियारों की बड़ी खेप बरामद, पाकिस्तान की आतंकी साजिश...

पठानकोट बॉर्डर पर हथियारों की बड़ी खेप बरामद, पाकिस्तान की आतंकी साजिश नाकाम

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से आतंक फैलाने की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए पाकिस्तान की ओर से भेजी गई हथियारों की भारी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई पठानकोट जिले के बमियाल बॉर्डर क्षेत्र में शनिवार को चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई। बरामदगी से एक संभावित बड़े आतंकी हमले को समय रहते विफल कर दिया गया है।

बमियाल बॉर्डर इलाका पाकिस्तान सीमा से सटा होने के कारण पहले भी ड्रोन गतिविधियों और हथियारों की तस्करी के मामलों को लेकर संवेदनशील माना जाता रहा है। पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान संदिग्ध स्थान से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में तीन AK-47 राइफलें, पांच मैगजीन, दो पिस्तौल, दो अतिरिक्त मैगजीन और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह खेप पाकिस्तान से संचालित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा द्वारा भेजी गई थी।

पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों के जरिए पंजाब या अन्य राज्यों में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी। जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि हथियार किस आतंकी मॉड्यूल तक पहुंचने वाले थे और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

डीआईजी संदीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि हथियारों की इस खेप को ड्रोन के जरिए या सीमांत रास्तों का इस्तेमाल कर भारत में पहुंचाया गया होगा। फिलहाल आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान और तेज कर दिया गया है।

इस मामले में हरविंद्र सिंह उर्फ रिंदा समेत अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सीमा पार से होने वाली किसी भी आतंकी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments