नई दिल्ली, 10 सितंबर – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया नरम बयानों के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद बढ़ गई है। ट्रंप ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के लिए उत्सुक हैं। इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर दोनों देशों के नागरिकों के लिए समृद्ध और उज्जवल भविष्य का निर्माण करेंगे।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारत और अमेरिका घनिष्ठ मित्र और स्वाभाविक साझेदार हैं। हमारी व्यापार वार्ताएं दोनों देशों की साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी। हमारी टीमें इन चर्चाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत को लेकर उत्सुक हूं।”
मोदी के इस बयान ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से चल रहे व्यापार और रणनीतिक मुद्दों पर वार्ता एक नई दिशा ले सकती है। विश्लेषकों का मानना है कि दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने से वैश्विक स्तर पर भी सकारात्मक असर होगा।