Tuesday, October 21, 2025
Homeताज़ा ख़बरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे पंजाब-हिमाचल का हवाई सर्वेक्षण, हरियाणा में तबाही का...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे पंजाब-हिमाचल का हवाई सर्वेक्षण, हरियाणा में तबाही का मंजर

चंडीगढ़, 8 सितंबर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पंजाब के गुरदासपुर जिले और हिमाचल प्रदेश के चंबा, मंडी व कुल्लू जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कांगड़ा में अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे तथा बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे।

पंजाब भाजपा महासचिव अनिल सरीन ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लेंगे। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के बारिश से प्रभावित इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

हरियाणा में तबाही का मंजर

बारिश थमने के बाद हरियाणा में यमुना, मारकंडा, बेगना, सोम और राक्षी नदियों का जलस्तर धीरे-धीरे घटने लगा है। हालांकि, जीटी बेल्ट में टांगरी और घग्गर नदी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

नदियों का पानी उतरने के बाद गांवों में भारी तबाही के निशान नजर आने लगे हैं और भूमि कटाव बढ़ गया है। रविवार को पलवल जिले में यमुना नदी के तेज बहाव से मोहना-बाघपुर मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना की आर्टिलरी फोर्स की 15 जवानों की टुकड़ी मौके पर पहुंची और मार्ग का निरीक्षण किया। वहीं, सिरसा के पनिहारी गांव में तटबंध टूट गया, जबकि हिसार, बहादुरगढ़ और सोनीपत में कई ड्रेनें क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments