चंडीगढ़, 7 सितंबर – राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया। दोनों नेताओं ने गुलाबा भैणी गांव में प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की।
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब पिछले एक महीने से बाढ़ की मार झेल रहा है, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक केवल रिपोर्टों का इंतजार कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पंजाब दौरे के दौरान बड़ा राहत पैकेज घोषित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब का आरडीएफ और जीएसटी आदि का 60 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार जल्द जारी करे। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही केंद्र से यह मांग कर चुके हैं।
संजय सिंह ने कहा कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री भी पंजाब दौरे पर आए थे, लेकिन अब तक केंद्र की ओर से किसी तरह की राहत नहीं भेजी गई है।
सौंद ने जन्मदिन सेवा को समर्पित किया
पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने बताया कि जिले में राहत कार्य तेजी से जारी हैं। उन्होंने अपना जन्मदिन प्रभावित लोगों की सेवा में बिताया और खुद कंधों पर थैले उठाकर गुलाबा भैणी गांव के लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई।
पिछले तीन दिनों से वे फाजिल्का जिले के प्रभावित गांवों में लगातार सक्रिय हैं। सौंद ने कहा कि अब जब पानी घटने लगा है तो अगली चुनौती पानी से फैलने वाली बीमारियों और नुकसानों का सर्वेक्षण होगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवों में मेडिकल टीमें, पशु चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन लगातार सक्रिय हैं और हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।