Sunday, January 25, 2026
HomeपंजाबPunjab Crime: भाई ने मां-बहन की हत्या कर हादसा बताया, पुलिस जांच...

Punjab Crime: भाई ने मां-बहन की हत्या कर हादसा बताया, पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा | 24GhanteNews

पंजाब के संगरूर जिले में सामने आया एक सनसनीखेज मामला अब पूरे प्रदेश को झकझोर रहा है। सूलरघराट के पास कार हादसे में दो महिलाओं की मौत का मामला पुलिस जांच में एक जघन्य दोहरे हत्याकांड के रूप में उजागर हुआ है। जांच में सामने आया कि मृतकों की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही सगे बेटे और भाई ने की थी।

प्रारंभिक तौर पर यह दावा किया गया था कि घने कोहरे के कारण कार पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और कार सवार दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान पंजाब पुलिस की सीआईडी शाखा में तैनात कांस्टेबल सरबजीत कौर और उनकी बुजुर्ग मां के रूप में हुई थी। लेकिन पुलिस की गहन जांच ने इस कहानी को पूरी तरह पलट दिया।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, एसपी (डी) दविंदर अत्री और डीएसपी डॉ. रूपिंदर कौर ने संयुक्त रूप से प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी सरबजीत कौर का सगा भाई गुरप्रीत सिंह है, जो स्वयं पंजाब पुलिस में तैनात है। पारिवारिक जायदाद को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद के चलते आरोपी ने पहले अपनी मां और बहन की हत्या की।

हत्या के बाद आरोपी ने दोनों शवों को कार में रखा और सुनसान इलाके में ले जाकर वाहन को पेड़ से टकराया, फिर आग लगाकर इस वारदात को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की, ताकि सबूत नष्ट हो जाएं।

पुलिस ने मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दिड़बा पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि कानून के रक्षक द्वारा इस तरह की दरिंदगी न केवल समाज बल्कि पूरे पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक है। पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

पंजाब के संगरूर में कार हादसे में दो महिलाओं की मौत का मामला अब दोहरे हत्याकांड में बदला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सगा भाई गुरप्रीत सिंह ने जायदाद विवाद में अपनी मां और बहन की हत्या कर वारदात को सड़क हादसा दिखाया। आरोपी खुद पंजाब पुलिस में तैनात है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। पूरी खबर पढ़ें www.24ghantenews.com पर।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments