चंडीगढ़, 28 जनवरी:
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत पंजाब पुलिस के ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा विंग ने यारा इंडिया के सहयोग से सड़क सुरक्षा प्रबंधन और दुर्घटनाओं के दौरान रसायनों के सुरक्षित प्रबंधन को लेकर एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार का उद्देश्य फील्ड में तैनात कर्मियों की तैयारियों को और सुदृढ़ करना तथा सड़क दुर्घटनाओं के दौरान त्वरित और सुरक्षित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था।
पंजाब पुलिस मुख्यालय से आयोजित इस ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य भर से ट्रैफिक पुलिस और सड़क सुरक्षा फोर्स के 600 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। वेबिनार के दौरान प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े आधुनिक उपायों, जोखिम प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीकों की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (ट्रैफिक एवं सड़क सुरक्षा) ए.एस. रॉय ने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े सभी प्रयासों में मानवीय मूल्यों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता, सहानुभूति और जिम्मेदार व्यवहार को अपनाकर सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है, जिससे अनमोल मानव जीवन, विशेषकर युवाओं की जान बचाई जा सकेगी।
वेबिनार के तकनीकी सत्रों का संचालन यारा इंडिया के एचईएसक्यू सिक्योरिटी मैनेजर राजीव पाहुजा, एससीएम मैनेजर संदीप तोमर तथा ट्रैफिक सलाहकार पंजाब डॉ. नवदीप असीजा ने किया। सत्रों में सड़क सुरक्षा आंकड़ों, ड्राइविंग के दौरान संभावित खतरों, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली और सड़क दुर्घटनाओं के दौरान उर्वरकों एवं अन्य रसायनों के सुरक्षित प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर यारा साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव कंवर ने कहा कि सड़क सुरक्षा एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में पुलिस के साथ किया गया यह सहयोग सुरक्षित, जिम्मेदार और टिकाऊ कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।


