आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की राजनीति में एक नया और अहम कदम उठाते हुए हिंदू मतदाताओं से सीधा संवाद बनाने की दिशा में पहल की है। राज्य सरकार अब “हमारे राम…” थियेटर शो के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएगी। मंगलवार को हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 40 थियेटर शो आयोजित किए जाएंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह फैसला आम आदमी पार्टी की पंथक राजनीति की व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए पार्टी राज्य के हिंदू वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। पंजाब में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जो भगवान श्रीराम में गहरी आस्था रखते हैं और सरकार इस भावनात्मक जुड़ाव को सांस्कृतिक माध्यम से मजबूत करना चाहती है।
अब तक पंथक राजनीति का केंद्र शिरोमणि अकाली दल को माना जाता रहा है, लेकिन आप सरकार के इस कदम ने साफ कर दिया है कि पार्टी सभी धर्मों, पंथों, जातियों और समुदायों को साथ लेकर चलने की नीति पर काम कर रही है। इसके तहत पार्टी ने विभिन्न जाति व समुदाय आधारित प्रकोष्ठ भी गठित किए हैं, जिनकी सलाह से कल्याणकारी नीतियां तैयार की जाती हैं।
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि भगवान श्रीराम सभी के आराध्य हैं। उनके आदर्श जीवन को अनुशासन, मर्यादा और नैतिकता का मार्ग दिखाते हैं। इसी उद्देश्य से सरकार “हमारे राम…” शो के जरिए श्रीराम के जीवन संदेश को समाज तक पहुंचाना चाहती है। इसके लिए विशेष बजट का भी प्रावधान किया गया है।
पिछले दिनों आनंदपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब और क्रिसमस कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के बाद अब यह पहल आप सरकार की सर्वधर्म समभाव की राजनीति को और मजबूत करती दिख रही है।
— रिपोर्ट: प्रियंका ठाकुर


