पंजाब के लोक निर्माण मंत्री सरदार हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने आज चंडीगढ़ में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा प्रदेश में सड़कीय बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तृत और चरणबद्ध समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लिंक सड़कों और प्लान रोड्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार प्रदेश को देश का सबसे बेहतर सड़क नेटवर्क देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विश्वस्तरीय अवसंरचना के विकास को सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल किया गया है, जिससे न केवल यातायात व्यवस्था सुचारु होगी बल्कि प्रदेश के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी और आम नागरिकों का जीवन और अधिक सुविधाजनक बनेगा।
लोक निर्माण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नॉन-बिटूमिनस कार्यों को हर दृष्टि से 10 फरवरी, 2026 तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, बिटूमिनस कार्यों को भी तेज़ी से पूरा किया जाए ताकि किसी प्रकार की देरी न हो।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सरकार द्वारा निर्धारित वित्तीय और भौतिक लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से हासिल करने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। इसके साथ ही ठेकेदारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सभी बिल 20 मार्च, 2026 तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें, ताकि भुगतान प्रक्रिया में किसी तरह की अड़चन न आए।
बैठक के दौरान इंजीनियर-इन-चीफ गगनदीप सिंह, चीफ इंजीनियर अनिल गुप्ता सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने परियोजनाओं की प्रगति से संबंधित जानकारी साझा की।


