कुरुक्षेत्र, 30 सितम्बर:Priyanka Thakur
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि देश का दूसरा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक शीघ्र ही हरियाणा की जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक भी हरियाणा में ही बना था और अब दूसरा ट्रैक भी पूरा हो गया है।
परियोजना से कुरुक्षेत्र को बड़ी राहत
मुख्यमंत्री ने बताया कि थानेसर रेलवे प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके पूर्ण होने के बाद कुरुक्षेत्र शहर की पाँच रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से स्थायी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने थानेसर रेलवे स्टेशन का दौरा कर रेलवे अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेंद्र चुम्बर ने जानकारी दी कि पाँचों रेलवे क्रॉसिंग पर कार्य पूरा हो चुका है और जल्द ही प्लेटफॉर्म का काम भी समाप्त हो जाएगा।
विकास को नई दिशा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की विशेष पहल के कारण यह ऐतिहासिक एलिवेटेड रेलवे लाइन कुरुक्षेत्र में संभव हो पाई है।
उन्होंने कहा कि इस परियोजना से कुरुक्षेत्र के विकास को नई गति और मजबूती मिलेगी और यह प्रदेश की प्रगति में भी अहम योगदान देगी।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।