गांव गंडीविंड में ‘आप’ को भरपूर समर्थन, ‘क्लीन स्वीप’ जीत पक्की
‘आप’ उम्मीदवार हरमीत संधू के पक्ष में गांव गंडीविंड के लोग लामबंद, भारी समर्थन का ऐलान
तरनतारन, 31 अक्टूबर
तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के पक्ष में चुनाव अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में, गांव गंडीविंड में हुई ‘लोक मिलनी’ (जन-संपर्क) के दौरान पार्टी को भरपूर जन समर्थन मिला, जिसने ‘आप’ की ‘क्लीन स्वीप’ जीत के दावे को और पक्का कर दिया है।
गांव गंडीविंड में यह ‘लोक मिलनी’ कार्यक्रम यादविंदर सिंह यादू, गुरबिंदर सिंह, लवप्रीत सिंह, निशान सिंह, कबीर सिंह, अमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह, सक्कतर सिंह, सरब सिंह, रणजोध सिंह, राणा सिंह, अंग्रेज सिंह, कैप्टन सिंह, नवरोज सिंह और बीबी कश्मीर कौर के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया।
इस मौके पर पार्टी नेताओं ने गांव के लोगों के साथ विचार साझा किए। इस जन-संपर्क के दौरान लोगों को पेश आ रही मुश्किलों के संबंध में विस्तार से बातचीत की गई। नेताओं ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का संपूर्ण हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
बैठक में मिले भरपूर समर्थन पर बोलते हुए नेताओं ने कहा कि गांव की आवाम की ओर से मिल रहे इस भरपूर जन-सहयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर तरनतारन से ‘क्लीन स्वीप’ जीत हासिल करेगी।


 
                                    