Wednesday, October 29, 2025
Homeपंजाबफतेहाबाद में चिल्ली झील मुद्दे पर नाराज़, सांसद सैलजा, डीसी से बोलीं-...

फतेहाबाद में चिल्ली झील मुद्दे पर नाराज़, सांसद सैलजा, डीसी से बोलीं- 13 करोड़ खर्च, इसकी जांच करवाएं

फतेहाबाद में चिल्ली झील मुद्दे पर नाराज़, सांसद सैलजा, डीसी से बोलीं- 13 करोड़ खर्च, इसकी जांच करवाएं

 

सरकार ने आंख और कान रखे हुए है बंद, जनता अपने हकों के लिए चीख रही है

 

फतेहाबाद, 28 अक्तूबर।

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा मंगलवार को फतेहाबाद पहुंची। सबसे पहले अनाज मंडी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। कांग्रेस के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद शर्मा, टोहाना के विधायक स. परमवीर सिंह, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया सहित अनेक वरिष्ठ एवं कनष्ठ कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ कुमारी सैलजा का स्वागत किया। सांसद सैलजा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया तथा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं भी सुनीं। इसके बाद सांसद सैलजा डीपीआरसी हॉल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग में पहुंची।

 

दिशा मीटिंग में कुमारी सैलजा ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि स्पेसिफिक जवाब दें। टाइम टू टाइम काम करते हैं, ऐसे जवाब ठीक नहीं है। गांव गोरखपुर में 24 घंटे बिजली के सवाल पर बिजली निगम के एसई और एक्सईएन ने कहा कि चोरी ज्यादा है। डिफाल्टिंग अमाउंट भर दें तो चौबीस घंटे बिजली दे देंगे। एक करोड़ डिफाल्टिंग अमाउंट हो चुका है। इस पर विधायक बलवान दौलतपुरिया ने अधिकारियों से तल्ख आवाज में कहा कि डिफाल्टिंग अमाउंट भरवाना किसकी जिम्मेदारी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि दुनिया को दिखा रहे हैं कि गोरखपुर में अणु विद्युत परियोजना का प्लांट लगा रहे है और गांव को पूरी बिजली नहीं मिल रही। यह ठीक नहीं है, इसको सुधारिए। मीटिंग में सांसद कुमारी सैलजा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एमपी लैड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रु-अर्बन योजना, पीएमएफबीवाई, नेशनल हेल्थ मिशन जैसी योजनाओं की समीक्षा करेंगी। इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, समेकित बाल विकास योजना, पीएमयूवाई, पीएमकेवीवाई, डिजीटल इंडिया, टेलिकॉम, रेलवे, राजमार्गों आदि से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी लेंगी।

 

उधर जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी से फेल साबित हुई है किसी के भी प्रति संवेदनशील नहीं है, सरकार ने आंख और कान बंद कर रखे है वह न कुछ देख रही है और न ही कुछ सुन रही है जनता अपने हकों के लिए चीख पुकार मचा रही है। कर्मचारी मांगों को लेकर सडक़ों पर है। अनाजमंडी में किसान सिर पकड़कर बैठा हुआ है। धान का कोई रेट नहीं है, बाजरा का भी भाव नहीं है, मूंगफली उत्पादक किसान भटक रहा है। मंडी में सबसे ज्यादा परेशान मजबूर है क्योंकि धान सीधा राइस मिल में जा रहा है मजदूर को का ही नहीं मिल रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान, मजदूर, कर्मचारी सब परेशान है। दिनों दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। जहां पर जलभराव हुआ था वहां से अभी तक जलनिकासी नहीं हुई है, पानी सड़ रहा है बीमारियां फैल रही है। डेंगू भी फैल रहा है पर विभाग के पास फॉगिंग मशीन तक नहीं है। नशा रोकने में सरकार नाकाम रही है, सिरसा और फतेहाबाद जिला नशे से ज्यादा प्रभावित है, युवाओं की मौत हो रही है, अगर सरकार ने रोजगार दिया होता तो युवा नशे की ओर कदम न बढ़ाता। सरकार को इस दिशा में सख्त कदम उठाना चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments