लोहगढ़ में स्मारक बाबा बंदा सिंह बहादुर सिख समुदाय की गौरवशाली विरासत को करेगा प्रदर्शित।
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी मामले मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लोहगढ़, यमुनानगर में स्मारक बाबा बंदा सिंह बहादुर जी के अदम्य साहस और बलिदान की याद को अमर करने के साथ-साथ आने वाली पीढिय़ों के लिए सिख समुदाय की गौरवशाली विरासत को प्रदर्शित करेगा और भारतीय संस्कृति का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यह स्मारक पूरे हरियाणा ही नहीं, बल्कि देश और विश्व भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था और प्रेरणा का स्थल बनेगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को बाबा बंदा सिंह बहादुर जी की जयंती के अवसर पर लोहगढ़, यमुनानगर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि बाबा बंदा सिंह बहादुर ने सरहिंद पर जीत के बाद लोहगढ़ को अपनी राजधानी बनाया और जमींदारी व्यवस्था को खत्म करके किसानों को राहत दी। उन्होंने कहा कि बंदा सिंह बहादुर ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी और धर्म और न्याय के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनका बलिदान हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक और अत्याधुनिक संग्रहालय के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर औपचारिक शुरुआत की गई और हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने इस मौके पर 21- 21 लाख रुपये बाबा बंदा सिंह बहादुर लोहगढ़ ट्रस्ट को दान दिए। ग्राम पंचायत भगवानपुर द्वारा दी गई लगभग 20 एकड़ भूमि पर इस ऐतिहासिक बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक का निर्माण किया जाएगा, साथ ही वैश्विक डिजाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बाबा बंदा सिंह बहादुर की विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा।


