Tuesday, December 23, 2025
HomeहरियाणाIISF 2025 के समापन समारोह में गवर्नर अशीम कुमार घोष ने किया...

IISF 2025 के समापन समारोह में गवर्नर अशीम कुमार घोष ने किया इनोवेशन को प्रोत्साहित

News Written by Priyanka Thakur
www.24ghantenews.com

भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) 2025 का समापन पंचकूला में भव्यता के साथ हुआ, जिसमें हरियाणा के राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष और फर्स्ट लेडी मित्रा घोष मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में देशभर से वैज्ञानिक, शोधकर्ता और विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

गवर्नर ने कहा कि IISF 2025 ने भारत की रिसर्च, इनोवेशन और साइंटिफिक लीडरशिप को वैश्विक मंच पर मजबूती से पेश किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि विज्ञान और तकनीक ही भारत की प्रगति की दिशा तय करेगी।

गवर्नर ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा को उभरते साइंस और इनोवेशन हब के रूप में सराहा, जिसमें रोबोटिक्स, ड्रोन लैब्स, इनक्यूबेशन सेंटर और एग्री-टेक मिशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

IISF 2025 में 2 लाख से अधिक दर्शकों ने शिरकत कर रिकॉर्ड बनाया। विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों में 1,800 छात्रों ने भाग लिया।

S&T हैकाथॉन में चितकारा यूनिवर्सिटी ने नागरिक-रिपोर्टिंग एप “जनसमाधान” के लिए पहला पुरस्कार जीता। कई संस्थानों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसने इस महोत्सव को ऐतिहासिक और यादगार बना दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments