Sunday, August 31, 2025
Homeताज़ा ख़बरइंडिया पोस्ट का बड़ा फैसला – अमेरिका के लिए डाक सेवा पर...

इंडिया पोस्ट का बड़ा फैसला – अमेरिका के लिए डाक सेवा पर अस्थायी रोक

अमेरिका के नए कस्टम नियमों से इंडिया पोस्ट ने रोकी सभी डाक सेवाएं

नई दिल्ली, 31 अगस्त – अमेरिका के नए कस्टम नियमों की अस्पष्टता के चलते इंडिया पोस्ट ने अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाओं की बुकिंग अस्थायी रूप से बंद करने का बड़ा फैसला लिया है। अब भारत से अमेरिका को न तो पत्र, न दस्तावेज़ और न ही गिफ्ट आइटम भेजे जा सकेंगे।

डाक विभाग ने रविवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा कि यह कदम मजबूरी में उठाना पड़ा है क्योंकि एयरलाइंस भी पार्सल ले जाने में असमर्थता जता रही हैं। स्थिति तब और जटिल हो गई जब अमेरिका के कस्टम विभाग की ओर से लागू की गई नई प्रक्रिया को लेकर अब तक स्पष्ट दिशा-निर्देश सामने नहीं आए हैं।

पहले केवल गिफ्ट आइटम पर रोक थी

इंडिया पोस्ट ने इससे पहले केवल 100 अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य वाले गिफ्ट आइटम की बुकिंग पर रोक लगाई थी। लेकिन अब हालात और बिगड़ गए हैं। डाक विभाग ने कहा कि कस्टम नियमों की अनिश्चितता के कारण एयरलाइंस अमेरिका की ओर पार्सल नहीं ले जा रही हैं। इसलिए सभी तरह की बुकिंग पर रोक लगाना जरूरी हो गया है।

ट्रंप प्रशासन का नया आदेश

दरअसल, 30 जुलाई को ट्रंप प्रशासन ने आदेश जारी किया था कि 100 डॉलर से अधिक मूल्य के सामान पर कस्टम ड्यूटी अनिवार्य होगी। हालांकि, इस आदेश के बाद कस्टम क्लियरेंस से जुड़े नियम और प्रक्रिया को लेकर कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं। यही कारण है कि इंडिया पोस्ट और एयरलाइंस को सामान भेजने में दिक्कतें आ रही हैं।

ग्राहकों को होगी परेशानी

इस निर्णय का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो अमेरिका में रह रहे अपने परिजनों या परिचितों को पत्र, दस्तावेज़ और गिफ्ट भेजते हैं। त्योहारों और व्यक्तिगत अवसरों के दौरान भी यह रोक कई भारतीय परिवारों के लिए असुविधा पैदा कर सकती है। वहीं, छोटे व्यापारी और स्टार्टअप जो पोस्टल सेवाओं के माध्यम से अमेरिका में सामान भेजते थे, वे भी प्रभावित होंगे।

डाक विभाग ने क्या कहा

डाक विभाग ने कहा है कि स्थिति अस्थायी है और जैसे ही अमेरिका कस्टम विभाग की ओर से नियम स्पष्ट होंगे और एयरलाइंस पार्सल ले जाने के लिए तैयार होंगी, सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा। विभाग ने ग्राहकों से अपील की है कि वे इस दौरान धैर्य रखें और आगे की सूचना का इंतजार करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments