News Written by Priyanka Thakur
IPL Auction 2026: मिनी नीलामी में एक्सीलरेटेड राउंड, कई खिलाड़ी अनसोल्ड
नई दिल्ली — इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज आयोजित की गई, जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी ने कुल 77 उपलब्ध स्लॉट्स के लिए बोली लगाई। इस नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स उपलब्ध रहा, जिससे दोनों टीमों पर सभी की नजरें टिकी रहीं। एक्सीलरेटेड राउंड में कई युवा और घरेलू खिलाड़ियों को मौका मिला, हालांकि बड़ी संख्या में खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे।
एक्सीलरेटेड नीलामी में क्रैंस फुलेट्रा को हैदराबाद ने 30 लाख रुपये में खरीदा, जबकि सार्थक रंजन और दक्ष कामरा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30-30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। अर्थव अंकोलेकर को मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कूपर कोनोली पर भरोसा जताते हुए उन्हें दो करोड़ के आधार मूल्य से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये में खरीदा, जो इस राउंड की सबसे बड़ी डील रही।
दूसरी ओर, कई चर्चित नामों पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया। झाय रिचर्डसन, अल्जारी जोसेफ, रिली मेरेडिथ, तस्कीन अहमद और डान लॉरेंस जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। इसके अलावा केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और मोहित राठी भी खरीदार नहीं ढूंढ सके।
हैदराबाद ने अमित कुमार, प्रफुल हिंगे, साकिब हुसैन और ओंकार तरमले को 30-30 लाख रुपये में खरीदा, जिससे टीम ने अपने भारतीय बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत किया। कुल मिलाकर, IPL 2026 की यह मिनी नीलामी युवा प्रतिभाओं और टीम रणनीतियों के लिहाज से अहम साबित हुई।


