हरियाणा में सिंचाई व्यवस्था होगी सुदृढ़, 315 करोड़ रुपये से माइनरों का कायाकल्प
चंडीगढ़, 2 सितम्बर:
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सिंचाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और कारगर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की अहम बैठक में राज्य में माइनरों के व्यापक रीमॉडलिंग (पुनर्निर्माण और सुधार) कार्य योजना को मंजूरी दी गई। इस योजना के तहत लगभग 54 अलग-अलग परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जाएगा, जिस पर कुल 315 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत नहरों की गहराई, चौड़ाई और ढांचे को आधुनिक तकनीक से मजबूत किया जाएगा, ताकि सिंचाई जल की आपूर्ति समय पर और पर्याप्त रूप से किसानों तक पहुँच सके। योजना के तहत 30 कैनाल का पुनर्वास और 24 कैनाल की रिमॉडलिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इससे किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल मिलेगा, भूमिगत जल स्तर पर दबाव कम होगा और प्रदेश में कृषि उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या को भी कम किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
बैठक में जानकारी दी गई कि यमुना वाटर सर्विस सर्कल भिवानी के तहत 41 परियोजनाओं, करनाल के तहत 1, रोहतक के तहत 2, लोहारू वाटर सर्विस सर्कल भिवानी के तहत 7 और जवाहर लाल नेहरू सर्कल रेवाड़ी के तहत 3 परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा। इन कार्यों को नाबार्ड की सहायता से पूरा किया जाएगा।
इन परियोजनाओं के अंतर्गत माइनरों के किनारों को मजबूत और ऊँचा करना, लाइनिंग की मरम्मत व पुनर्वास, पाइपलाइन बिछाना, हेड रेगुलेटर, साइफन, पुलिया और आउटलेट की मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं। इससे पानी की लीकेज खत्म होगी, बचत होगी और संभावित क्षेत्रों तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। इन परियोजनाओं से भिवानी, रोहतक, जींद, चरखी दादरी, रेवाड़ी, सोनीपत और करनाल जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा।
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव सी.जी. रजीनीकांथन, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के इंजीनियर-इन-चीफ सतबीर कादियान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।