Friday, May 9, 2025
HomeदुनियाJD Vance: 'जिम्मेदारी तय करे पाकिस्तान', पहलगाम हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति की...

JD Vance: ‘जिम्मेदारी तय करे पाकिस्तान’, पहलगाम हमले पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत के पड़ोसी देश को दो टूक

सार

जेडी वेंस ने बीते हफ्ते पीएम मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की थी। जेडी वेंस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि इस मुश्किल वक्त में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

विस्तार


अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने गुरुवार को पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के प्रति समर्थन जताया और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत पहलगाम आतंकी हमले का जवाब इस तरह से देगा कि इससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष नहीं होगा। जेडी वेंस ने पाकिस्तान से भी अपील की कि वह पहलगाम हमले की जांच में भारत का सहयोग करे, ताकि हमले के जिम्मेदार दोषियों को सजा दी जा सके।

जेडी वेंस की दो टूक- जहां तक जिम्मेदार है, वहां तक जांच में सहयोग करे पाकिस्तान
अमेरिका के एक स्थानीय मीडिया चैनल के साथ पॉडकास्ट बातचीत में जेडी वेंस ने कहा कि ‘हम आशा करते हैं कि भारत इस आतंकवादी हमले का जवाब इस तरह से देगा कि उससे व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष न हो। हम ये भी उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान इस हमले में जहां तक जिम्मेदार है, वहां तक भारत के साथ जांच में सहयोग करे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों का पता लगाया जाए और उनसे निपटा जाए।’ उल्लेखनीय है कि जब बीती 22 अप्रैल जब जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को निशाना बनाया, उस वक्त जेडी वेंस अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर ही थे। जेडी वेंस ने बीते हफ्ते पीएम मोदी से फोन पर बात कर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा भी की थी। जेडी वेंस ने पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि इस मुश्किल वक्त में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।

अमेरिकी विदेश विभाग ने भी जारी किया बयान
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी बुधवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपनी संवेदना व्यक्त की। अमेरिका के विदेश विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका, भारत के साथ खड़ा है। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन है। साथ ही विदेश विभाग ने भारत और पाकिस्तान से मिलजुलकर तनाव कम करने की भी अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments