News Written By: Priyanka Thakur
कैथल नागरिक अस्पताल में सौंदर्यीकरण कार्यों पर उठा विवाद, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश
कैथल — नागरिक अस्पताल में चल रहे कायाकल्प और सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। परिसर में पहले से बनी पक्की सड़क पर ही ब्लॉक बिछाए जाने को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं और इसे संसाधनों की बर्बादी व असमान्य कार्य बताया है। मामला बढ़ता देख हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अस्पताल का निरीक्षण किया और पूरे प्रकरण की जांच करवाने की बात कही।
मंत्री ने स्पष्ट कहा कि यदि सौंदर्यीकरण के नाम पर किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्टाचार पाया गया, तो संबंधित एजेंसी या ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य की गुणवत्ता की तकनीकी रूप से जांच होगी और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।
अस्पताल में दवाइयां लेने आए लोगों ने आरोप लगाया कि पहले से ठीक बनी सड़क पर ब्लॉक लगाना गलत है और लगता है कि ठेकेदार बिना निगरानी के मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं।
इस मामले में सीएमओ डॉ. रेनू चावला ने सफाई देते हुए कहा कि पूर्व एडीसी की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने निरीक्षण के दौरान सड़क को खराब स्थिति में पाया था, जिसके आधार पर ब्लॉक लगाने का निर्णय लिया गया, ताकि मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके।
फिलहाल यह मामला जांच के दायरे में है और विभाग सतर्कता से आगे की कार्रवाई कर रहा है।


