Wednesday, October 22, 2025
Homeहरियाणासांसद कुमारी सैलजा ने लिया जलभराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा

सांसद कुमारी सैलजा ने लिया जलभराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा

सांसद कुमारी सैलजा ने लिया जलभराव से उत्पन्न स्थिति का जायजा

 

-बारिश से पहले व बाद में भाजपा सरकार ने नहीं किया बचाव का कोई प्रबंध

 

-ग्रामीण खेतों व घरों में पानी भरने से परेशान, भाजपा के नेता व प्रशासनिक अधिकारी नदारद

 

Priyanka Thakur

 

लगातार हो रही बारिश के कारण सिरसा जिले में घग्गर नदी उफान पर है। बारिश व घग्गर का पानी कई गांवों व खेतों में भरा हुआ है। लोग परेशान हैं। किसानों की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। लोगों को सरकारी मदद की सख्त जरूरत है, मगर अफसोस की बात है कि इस मुसीबत के वक्त ग्रामीणों के बीच न तो सरकार की ओर से कोई राहत पहुंचाई जा रही है और न ही बाढ़ से बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार ने लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है जो बहुत ही चिंतनीय व निंदनीय है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने आज सिरसा के गांवों का दौरा करने के दौरान कही।

 

सांसद सैलजा ने आज सिरसा जिले के कई गांवों का दौरा किया और जलभराव से हो रहे नुकसान का जायजा लिया तथा पीड़ित लोगों से बात की। सांसद सैलजा आज सुबह गाँव मीरपुर (सिरसा) पहुँची और बाँध टूटने से उत्पन्न जलभराव की जमीनी स्थिति को समझा। इसके अलावा भी कई अन्य गांवों में पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि रिंग बाँध टूटने से खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है और आशंका है कि शीघ्र ही जलस्तर और बढ़ेगा, जिससे फसलें पूरी तरह नष्ट हो सकती हैं। इसके बाद वे गाँव केलनियाँ (सिरसा) पहुँची और जमीनी स्थिति की जानकारी ली।

सांसद ने कहा कि घग्घर नदी का रिंग बाँध टूट जाने से किसानों के खेतों में भारी मात्रा में पानी भर गया है। फसलें डूब चुकी हैं, कई घर जलमग्न हैं और ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। स्थिति इतनी गंभीर होने के बावजूद भाजपा सरकार पूरी तरह से नदारद है। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत राहत कार्य शुरू करे और प्रभावित किसानों व परिवारों को इस भीषण संकट से बाहर निकालने की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे। प्रशासन को चाहिए कि पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार रहे और समय रहते आवश्यक कदम उठाए, ताकि हालात नियंत्रण से बाहर न हों। उन्होंने कहा कि बारिश व बाढ़ से स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है, लेकिन भाजपा सरकार की बचाव कार्यों को लेकर कोई तैयारी दिखाई नहीं दे रही। प्रशासन को चाहिए कि तत्काल बाँध की मरम्मत एवं पानी निकासी की ठोस व्यवस्था करे, ताकि किसानों को भारी नुकसान से बचाया जा सके। उनके साथ कालांवाली के एमएलए शीशपाल केहरवाला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, संदीप नेहरा, लाल बहादुर खोवाल सहित अन्य नेता थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments