Written by: Priyanka Thakur
लाडवा विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने हेतु कई बड़ी घोषणाएँ कीं। उन्होंने संत शिरोमणि सेन भगत महाराज के नाम पर प्रदेश के एक शिक्षण संस्थान का नामकरण करने की घोषणा की।
लाडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर 50 बेड वाला सब-डिविजनल अस्पताल बनाया जाएगा, जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही, रामशरण माजरा (बाबैन) में एक नए राजकीय महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा से युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए खेत-खलिहान योजना के तहत 25 किलोमीटर ग्रामीण मार्गों को पक्का किया जाएगा। गांवों की फिरनियों के लिए 5 करोड़ रुपये और अलग से 5 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। भूमि उपलब्ध होने पर लाडवा में एचएसवीपी सेक्टर भी विकसित किया जाएगा।
महाग्राम योजना के अंतर्गत बाबैन-रामशरण माजरा व उमरी-डेरू माजरा में सीवरेज और एसटीपी निर्माण किया जाएगा। 38 गांवों की पुरानी पाइपलाइन बदली जाएगी और लगभग 22.47 करोड़ रुपये की लागत से पिपली क्षेत्र में सीवरेज लाइन डाली जाएगी।
सड़क नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 186 किलोमीटर सड़कों के रख-रखाव सहित कई मार्गों पर स्पेशल रिपेयर और निर्माण कार्य किए जाएंगे।
इन घोषणाओं से लाडवा क्षेत्र में नई विकास संभावनाएं जन्म लेंगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।


