Wednesday, December 17, 2025
Homeस्पोर्ट्सलियोनल मेसी का हैदराबाद में जादू, स्टेडियम में गूंजे ‘मेसी…मेसी’ के नारे

लियोनल मेसी का हैदराबाद में जादू, स्टेडियम में गूंजे ‘मेसी…मेसी’ के नारे

News Written By Priyanka Thakur

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी अपने बहुप्रतीक्षित G.O.A.T इंडिया टूर के तहत भारत पहुंचे हैं। कोलकाता से शुरू हुए इस ऐतिहासिक दौरे का अगला पड़ाव हैदराबाद रहा, जहां फुटबॉल प्रेमियों ने अपने चहेते खिलाड़ी का भव्य स्वागत किया। निजामों के शहर में मेसी की मौजूदगी ने खेल प्रेमियों के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया।

शनिवार शाम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित एग्जीबिशन मैच में मेसी ने मैदान पर उतरते ही दर्शकों का दिल जीत लिया। स्टेडियम खचाखच भरा रहा और हर तरफ ‘मेसी…मेसी’ के नारे गूंजते रहे। मैच के दौरान मेसी ने दर्शकों की ओर फुटबॉल किक मारकर उनका अभिवादन किया, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया।

इस विशेष मौके पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मैदान पर मौजूद रहे। मेसी ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और खिलाड़ियों से मुलाकात की। उनके साथ इंटर मियामी के साथी खिलाड़ी रोड्रिगो डि पॉल और लुईस सुआरेज की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और खास बना दिया।

एग्जीबिशन मैच के बाद मेसी दर्शकों के प्यार से अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें जो स्नेह मिला है, वह अविस्मरणीय है। मेसी ने कहा कि विश्व कप के दौरान भी उन्होंने भारतीय प्रशंसकों का जुनून देखा था और भारत आकर यह अनुभव और भी खास हो गया।

मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार बन गया है और आने वाले दिनों में उनके अन्य कार्यक्रमों को लेकर भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments