डड्डूमाजरा का कचरा लेकर मेयर के घर पहुंचीं कांग्रेस नेता ममता डोगरा, बजवाया ढोल — 250 रुपये इनाम की उठी मांग
चंडीगढ़ | 19 नवंबर 2025
चंडीगढ़ नगर निगम द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फैलाने वालों के घर के बाहर ढोल बजवाने और चालान करने की कार्रवाई अब विवादों में घिर गई है। इसी फैसले के विरोध में बुधवार सुबह कांग्रेस नेता ममता डोगरा अपने समर्थकों के साथ डड्डूमाजरा डंपिंग ग्राउंड का कचरा लेकर सीधे मेयर हरप्रीत कौर बबला के घर पहुंच गईं।
नेताओं ने मेयर के आवास के बाहर ढोल बजवाया और वीडियो दिखाते हुए कहा कि “आपकी ही जिम्मेदारी है कि डंपिंग जोन की दुर्गंध और गंदगी दूर हो। अगर कचरा फेंकने पर ढोल बजाने वालों को 250 रुपये इनाम मिलता है, तो हमें भी इनाम दिया जाए।”
■ मेयर के पति देवेंद्र बबला ने जताई आपत्ति
ढोल की आवाज सुनकर मेयर के पति और भाजपा नेता देवेंद्र बबला घर से बाहर आए। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार गलत है और यह आवास निजी है, मेयर का आधिकारिक आवास नहीं है।
इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाब दिया कि “मेयर भी यहीं रहती हैं, इसलिए नियम सब पर समान रूप से लागू होना चाहिए।”
बबला ने बताया कि ढोल बजाने की यह कार्रवाई कमिश्नर द्वारा लागू की गई है और इस पर आज नगर निगम की बैठक भी होनी है।
करीब 15 मिनट की नोकझोंक के बाद कांग्रेस नेता वहां से लौट गए।
फैसले का लगातार विरोध
नगर निगम के इस नए नियम को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद सत्यपाल जैन ने भी इसे गैरकानूनी बताया और कहा कि इससे मानहानि के मुकदमे भी हो सकते हैं।
कांग्रेस प्रदर्शन का नेतृत्व ममता डोगरा ने किया। बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई ‘संसद की एक समिति’ के सुझाव के बाद शुरू की गई, हालांकि इसका कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ढोल बजाने से सदमे में परिवार
कचरा फैलाने के आरोप में जिन दो घरों के बाहर ढोल बजाया गया था, उनमें से एक महिला बीते दो दिन से भोजन नहीं कर रही है।
परिवार का कहना है कि वे गांव से नए-नए आए थे और उन्हें इस व्यवस्था की जानकारी नहीं थी। ढोल बजाकर सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किए जाने के बाद महिला सदमे में चली गई है।
नगर निगम का यह फैसला लोगों में आक्रोश और असहजता पैदा कर रहा है, और अब इसे लेकर राजनीतिक टकराव भी बढ़ गया है।


