Monday, September 1, 2025
Homeपंजाबपंजाब की जनता और भाजपा के दबाव से मान–केजरीवाल का षड्यंत्र ध्वस्त...

पंजाब की जनता और भाजपा के दबाव से मान–केजरीवाल का षड्यंत्र ध्वस्त : तरुण चुग

पंजाब की जनता और भाजपा के दबाव से मान–केजरीवाल का षड्यंत्र ध्वस्त : तरुण चुग

पंजाब के किसान भाइयों ने आम आदमी पार्टी की साज़िश को नाकाम किया : तरुण चुग

ये पंजाब के किसानों की जीत, आम आदमी पार्टी की नैतिक और राजनीतिक पराजय : चुग


भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने पंजाब सरकार द्वारा विवादित लैंड पूलिंग नीति को वापस लेने के फैसले को पंजाब के किसानों और 3 करोड़ पंजाबियों की ऐतिहासिक जीत बताया। उन्होंने कहा कि यह वापसी पंजाब की जनता के जबरदस्त विरोध और भाजपा के पहले दिन से चले आ रहे समर्थन का नतीजा है।

चुग ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि यह नीति किसानों के लिए नहीं, बल्कि गुरुग्राम-नोएडा की बिल्डर लॉबी और आम आदमी पार्टी के चुनावी फंड के लिए बनाई गई थी। “यह नीति छोटे और सीमांत किसानों की जमीन छीनने की खुली साजिश थी, जिसमें उन्हें न उचित मुआवजा मिलता, न ही रहने के लिए पर्याप्त प्लॉट,” चुग ने कहा।

उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भी इस नीति को “किसान-विरोधी” और “अन्यायपूर्ण” करार देते हुए इसके क्रियान्वयन की अपारदर्शिता की आलोचना की थी।

चुग ने कहा कि मुआवजे को ₹30,000 से ₹50,000 और फिर ₹1 लाख प्रति एकड़ करने की मान सरकार की कोशिश केवल जनता को गुमराह करने का हथकंडा थी, जो जमीन की असली कीमत के सामने नगण्य थी।

उन्होंने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “इनमें से किसी ने भी किसानों के समर्थन में एक शब्द तक नहीं बोला। पंजाब के किसान न तो अपनी आवाज दबने देंगे और न ही पंजाब को केजरीवाल की शाही जीवनशैली का गुलाम बनने देंगे।”

चुग ने किसानों पर पुलिसिया अत्याचार, पटवारियों के साथ गुप्त बैठकों और सरपंचों के इस्तीफों का जिक्र करते हुए कहा कि यह जनता के गुस्से का साफ संकेत है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने विधानसभा से लेकर सड़कों तक, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने से लेकर हर जिले में आंदोलन चलाकर किसानों की लड़ाई लड़ी। “जनता की एकजुटता ने भ्रष्ट और हर मोर्चे पर विफल आम आदमी पार्टी सरकार का अहंकार तोड़ दिया। भगवंत मान को किसानों से माफी मांगनी चाहिए,” चुग ने जोड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments