Written By: Priyanka Thakur | 24GhanteNews.com
संविधान दिवस के अवसर पर आनंदपुर साहिब में पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का मॉक विधानसभा सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर जी के 350वें प्रकाश पर्व को समर्पित पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र का हिस्सा रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत पंजाब विधानसभा के सचिव रामलोक खटाणा द्वारा की गई। डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
पंजाब के संसदीय कार्य मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि संविधान हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की याद भी दिलाता है और यह सत्र युवा पीढ़ी में राजनीति को समझने का जुनून जगाएगा।
सत्र को संबोधित करते हुए स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि राजनीति जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित करती है। उन्होंने विद्यार्थियों को ‘वोट चोरी’ विषय पर लेख लिखने का कार्य दिया और घोषणा की कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 51,000, 21,000 और 11,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
117 विधायकों का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता, कैबिनेट मंत्री और अन्य राजनीतिक भूमिकाओं को बखूबी निभाया। प्रश्नकाल में 10 प्रश्न उठाए गए जिनके जवाब विद्यार्थियों ने मंत्री की भूमिका में दिए।
इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा दो विधेयक —
‘पंजाब पंचायती राज संशोधन विधेयक 2024’ और
‘द प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स पंजाब संशोधन विधेयक 2025’
सदन के समक्ष पेश किए गए।
ध्यानाकर्षण प्रस्तावों सहित सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को सम्मानित भी किया गया। स्पीकर ने बताया कि विद्यार्थी 29 नवंबर तक इस विशेष विधानसभा का दौरा कर सकते हैं।


