Wednesday, December 17, 2025
Homeपंजाबमोहाली की दो बेटियां बनीं भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर

मोहाली की दो बेटियां बनीं भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ऑफिसर

News Written By Priyanka Thakur

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार की बेटियों को सशक्त बनाने की नीति एक बार फिर सार्थक साबित हुई है। एसएएस नगर (मोहाली) स्थित माई भागो आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी इंस्टिट्यूट फॉर गर्ल्स की दो पूर्व छात्राएं—चरनप्रीत कौर और महक दहिया—भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुई हैं। दोनों ने हैदराबाद स्थित डुंडीगल एयर फोर्स अकादमी से प्रशिक्षण पूरा कर पासिंग आउट परेड में सफलता हासिल की।

प्रभावशाली परेड का निरीक्षण चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने किया। इस अवसर पर दोनों बेटियों की उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे पंजाब को गौरवान्वित किया है।

फ्लाइंग ऑफिसर चरनप्रीत कौर कुराली क्षेत्र की निवासी हैं। उनके पिता हरमिंदर सिंह बनवैत पेशे से ड्राइवर हैं। चरनप्रीत को भारतीय वायुसेना की प्रशासनिक शाखा में नियुक्त किया गया है। वहीं, एसएएस नगर की रहने वाली फ्लाइंग ऑफिसर महक दहिया के पिता अनिल कुमार दहिया सरकारी अध्यापक हैं। महक को वायुसेना की लेखा शाखा में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दोनों महिला अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता राज्य की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लड़कियों को रक्षा सेवाओं में आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

माई भागो एएफपीआई के निदेशक मेजर जनरल जसबीर सिंह संधू (सेवानिवृत्त) ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जो आने वाले समय में और अधिक बेटियों को वायुसेना व सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments