News Written by Priyanka Thakur
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार पहुंचकर दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़, 16 दिसंबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हिसार का दौरा कर दो अलग-अलग स्थानों पर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री का यह दौरा संवेदना और मानवीय सरोकारों का प्रतीक रहा।
मुख्यमंत्री सबसे पहले हिसार के मोहल्ला सैणियान पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत बुद्धराम राड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार और समाज परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री दिवंगत पृथ्वी सिंह सैनी के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत पृथ्वी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगतों का सामाजिक जीवन प्रेरणादायी रहा है और समाज के प्रति उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा। ऐसे व्यक्तित्व समाज के लिए मार्गदर्शक होते हैं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देते हैं।
मुख्यमंत्री ने परिवारजनों को आश्वासन दिया कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील शासन का मूल उद्देश्य आमजन के सुख-दुख में सहभागी बनना है।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, विधायक रणधीर पनिहार, मेयर प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री कमल गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।


