नवजोत कौर ने राज्यपाल से की मुलाकात: पंजाब की कानून व्यवस्था व चार अहम मुद्दों पर जताई चिंता
News Written By: Priyanka Thakur | 24GhanteNews.com
कांग्रेस नेत्री नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से चंडीगढ़ में मुलाकात की और प्रदेश से जुड़े चार गंभीर मुद्दों पर चर्चा की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने पंजाब में बढ़ती अपराध घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की। उनके अनुसार, आज प्रदेश में व्यापारियों के लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा है और सुरक्षा का संकट लगातार बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब का बिजनेस समुदाय असुरक्षित महसूस कर रहा है। आए दिन गोलीबारी और जबरन वसूली के मामले सामने आ रहे हैं। कई उद्योगपति पंजाब छोड़ने की सोच रहे हैं, जो राज्य की आर्थिक स्थिति के लिए खतरा है।
अपने दूसरे मुद्दे पर उन्होंने शिवालिक रेंज की सरकारी व वन भूमि पर हो रहे कब्जों को लेकर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि कुछ वीवीआईपी लोग जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं और इसे वैध कराने की कोशिशें की जा रही हैं, जो पूरी तरह गलत है।
तीसरा मुद्दा पंजाब यूनिवर्सिटी से जुड़ी अनियमितताओं को लेकर था, जिनके समाधान की मांग उन्होंने राज्यपाल से की।
चौथे मुद्दे में उन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम गुरु तेग बहादुर के नाम पर रखने की पहल का स्वागत किया, ताकि उनकी शहादत को अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके।
नवजोत कौर ने उम्मीद जताई कि राज्यपाल इन मुद्दों पर जल्द गंभीर कदम उठाएंगे।


