22 को जींद में भाकियू का संगठनात्मक समीक्षा सम्मेलन का होगा आयोजन: रतनमान
भाकियू के केंद्रीय पदाधिकारी करेंगे शिरकत
(Priyanka Thakur)
भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के तत्वाधान में आने वाली 22 जून को सुबह ठीक 10 बजे जींद में एक दिवसीय संगठनात्मक समीक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ता शिरकत करेगें। सम्मेलन का आयोजन जींद की शिव कालोनी स्थित किसान भवन में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने बताया कि सम्मेलन में राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी तथा सभी जिलों की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला तथा राष्ट्रीय सचिव रतन सिंह सौरोत विशेष तौर पर शिरकत करेगें। मान ने बताया कि हाल ही में गत 16 से 18 जून तक हरिद्वार में चले राष्ट्रीय चिंतन शिविर में लिए गए अहम फैसलों से राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह अवगत करवा कर आगामी दिशा-निर्देश देगें। हरिद्वार में भाकियू के बैनर तले चले राष्ट्रीय चिंतन शिविर के उपरांत भाकियू की ओर से प्रदेश वाईज इस तरह के सम्मेलन आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। मान ने कहा कि जींद में किए जा रहे सम्मेलन में सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपनी हाजिरी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है। क्योंकि यह विशेष सम्मेलन भाकियू हाईकमान के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। अगर कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं पहुंचेगा तो वह स्वयं जिम्मेदार होगा।