सार
मुजम्मिल के पिता ने कहा कि मैंने वीडियो नहीं देखा है। मेरा बेटा सोमवार को घर आया था। फिर पुलिस आई और उसे ले गई। हम मुसलमान हैं और हम तूफान आने पर भी अल्लाह हू अकबर कहते हैं।
विस्तार
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान अल्लाह हू अकबर बोलते हुए दिखाई दे रहे जिप लाइन ऑपरेटर के पिता से मंगलवार को एनआईए ने लंबी पूछताछ की। एजेंसी ने उनसे इसके बारे में जब पूछा तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे द्वारा अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने के मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है, जबकि अधिकतर परिस्थितियों में मुस्लिम लोग अक्सर ये नारा लगाते हैं।
तीन बार कहा था अल्लाह हू अकबर
22 अप्रैल को जब बायसरन में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी, उस समय अहमदाबाद का एक पर्यटक ऋषि भट्ट जो जिप लाइन की सवारी कर रहा था, उसने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जिप लाइन संचालक मुजम्मिल को पहली गोली की आवाज सुनने के बाद तीन बार अल्लाह हू अकबर कहते हुए देखा गया।
22 अप्रैल को जब बायसरन में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी, उस समय अहमदाबाद का एक पर्यटक ऋषि भट्ट जो जिप लाइन की सवारी कर रहा था, उसने इसका वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में जिप लाइन संचालक मुजम्मिल को पहली गोली की आवाज सुनने के बाद तीन बार अल्लाह हू अकबर कहते हुए देखा गया।