Thursday, July 31, 2025
Homeपंजाबबेअदबी मामलों पर सख़्त कानून की तैयारी: विधानसभा सेलेक्ट कमेटी की दूसरी...

बेअदबी मामलों पर सख़्त कानून की तैयारी: विधानसभा सेलेक्ट कमेटी की दूसरी बैठक संपन्न

बेअदबी मामलों पर सख़्त कानून की तैयारी: विधानसभा सेलेक्ट कमेटी की दूसरी बैठक संपन्न

 

पंजाब में धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं को लेकर राज्य सरकार और विधानसभा गंभीर रुख अपना चुकी है। इस विषय पर ठोस और प्रभावी कानून बनाने के उद्देश्य से पंजाब विधानसभा द्वारा गठित सेलेक्ट कमेटी की दूसरी बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन इंदरबीर सिंह निज्जर ने की।

 

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इंदरबीर निज्जर ने बताया कि कमेटी को अब तक विभिन्न संस्थाओं से कुल 5 से 6 सुझाव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सुझाव धार्मिक संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और कानूनी विशेषज्ञों से आए हैं, जो कि नए कानून के ड्राफ्ट को मजबूत बनाने में मदद करेंगे।

 

चेयरमैन ने कहा कि समिति का उद्देश्य है कि कानून ऐसा बने जो न केवल सख़्त हो, बल्कि समाज के सभी वर्गों की भावनाओं का भी सम्मान करे। इसके लिए कमेटी ज्यादा से ज्यादा जन सहभागिता सुनिश्चित करना चाहती है। उन्होंने बताया कि अब सुझावों को जुटाने के लिए अखबारों में विज्ञापन दिए जाएंगे, ताकि आम जनता, धार्मिक प्रचारक, और समाज से जुड़े लोग भी अपने विचार साझा कर सकें।

 

कमेटी की अगली बैठक आगामी मंगलवार को प्रस्तावित है, जिसमें अब तक प्राप्त हुए सुझावों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, जो भी व्यक्ति या धार्मिक संस्था इस कानून को लेकर कोई राय, सुझाव या आपत्ति देना चाहते हैं, वे ईमेल और व्हाट्सएप के माध्यम से भी सीधे कमेटी से संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments