Tuesday, July 1, 2025
Homeपंजाबलुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा, रोज...

लुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा, रोज सैकड़ों लोग हो रहे पार्टी में शामिल

लुधियाना वेस्ट में आम आदमी पार्टी का जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा, रोज सैकड़ों लोग हो रहे पार्टी में शामिल

लुधियाना के प्रमुख खिलौना व्यवसायी सरदार जी टॉयज जसविंदर पाल सिंह अपने परिवार समेत 150 समर्थकों के साथ आप में शामिल

आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा और कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी ने सभी का पार्टी में किया स्वागत

लुधियाना, 10 जून

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी का जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। रोज सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल होकर स्थानीय स्तर पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं और आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत की संभावना को और मजबूत कर रहे हैं।

मंगलवार को लुधियाना शहर के प्रमुख खिलौना व्यवसायी सरदार जी टॉयज (जसविंदर पाल सिंह) अपने परिवार समेत करीब 150 समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। उनका शहर में कई जगहों पर सलूजा स्टोर के नाम से खिलौनों व बच्चों से मनोरंजन से जुड़ी अन्य चीजों की बड़ी दुकानें हैं। उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य कमलजीत कौर सलूजा, जसपाल सिंह सलूजा, जसविंदर पाल सिंह बग्गा और गुरमीत सिंह बग्गा भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।

सरदार जी का परिवार गुरुकृपा नाम से एक एनजीओ भी चलाता है, जिसका संचालन कमलजीत कौर सलूजा करती हैं। यह संस्था शहर के गरीब, अनाथ व विकलांग बच्चों की पढ़ाई, रहना-खाना और कपड़ा समेत अन्य जरूरतों की पूर्ति कर उन्हें शिक्षित व आत्मनिर्भर बनाने का काम करता है।

आप पंजाब के प्रधान अमन अरोड़ा ने कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी, पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ सनी आहलूवालिया व अन्य स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में सभी ने सदस्यों को पार्टी में औपचारिक तौर पर शामिल कराया और उनका आप परिवार में स्वागत किया।

इस मौके पर ‘आप’ पंजाब के लीगल विंग के उपाध्यक्ष गगनदीप सिंह सैनी, लीगल विंग के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी अमरजोत सिंह गिल, लीगल विंग के सदस्य अनंत सिंह गिल, लुधियाना जिले के लीगल विंग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह सैनी और लुधियाना के वार्ड नंबर- 57 से आप पार्षद वीरा सिंह बेदी एवं आप नेता गुरप्रीत सिंह बेदी विशेष रूप से मौजूद रहें क्योंकि इन्हीं लोगों के प्रयासों की बदौलत सरदार जी टॉयज और उनका परिवार आम आदमी पार्टी का हिस्सा बनें।

सभी नए सदस्यों का पार्टी में स्वागत करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नितियों और आप सरकार के पिछले तीन सालों के कार्यकाल से प्रभावित होकर सैंकड़ों लोग रोज पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पंजाब में पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरदार जी और उनके समर्थकों के पार्टी में शामिल होने से लुधियाना पश्चिम उपचुनाव में आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत का अंतर और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार लुधियाना को मॉडल सिटी के तौर पर विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं लुधियाना वेस्ट हलके को हम मिलकर लुधियाना ‘बेस्ट’ बनाएंगे।

वहीं आप में शामिल होने वाले सरदार जी टॉयज ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान के कार्यों और आम आदमी पार्टी की जन-समर्थक नीतियों से बेहद प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि मेरे व्यवसाय से करीब दो सौ लोग खासकर मजदूर व अन्य कामगार लोग जुड़े हुए हैं और पिछले तीन साल से सभी के घर के बिजली बिल जीरो आ रहे हैं। इसके कारण उन्हें काफी आर्थिक राहत मिली है। वहीं सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की हालत में भी काफी सुधार हुआ है जिससे साधारण परिवारों के उपर आर्थिक दबाव काफी कम हुआ है। मैं आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

लैंड पूलिंग पॉलिसी पर अरोड़ा न कहा – इससे ज्यादा किसान हितैषी योजना देश में कहीं नहीं बनी, उन्हें जमीन देने और न देने की पूरी आजादी है

लुधियाना में अर्बन इस्टेट बनाने के लिए आप सरकार द्वारा बनाई गई लैंड पूलिंग स्कीम की अमन अरोड़ा ने तारीफ की और इसे अब तक की सबसे बेहतर योजना बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से ज्यादा किसान हितैषी और किसान फ्रैंडली योजना आज तक सिर्फ पंजाब में ही नहीं पूरे देश में कहीं नहीं बनी।

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी जमीन देने और न देने की पूरी आजादी है। अगर वह अपनी जमीन पर खेती ही करना चाहते हैं तो बेहिचक कर सकते हैं। अगर जमीन देते हैं तो उन्हें प्रति एकड़ 1000 गज आवासीय भूमि और 200 गज का व्यवसायिक प्लॉट दिया जाएगा। वहीं उस जमीन के आसपास सड़क, सीवर और अन्य सुविधाओं का का निर्माण सरकार करेगी।

अगर कोई 10 एकड़ जमीन देता है तो उसे तीन एकड़ विकसित भूखंड मिलेगा। अगर कोई 50 एकड़ देता है तो उसे अपने हिसाब से विकसित करने के लिए एक जगह पर 30 एकड़ जमीन दी जाएगी। अगर कोई छोटे-छोटे प्लॉट्स को मिलाकर भी 50 एकड़ जमीन देता है तो उसे भी सरकार एक जगह पर 30 एकड़ जमीन देगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना के तहत एक भी किसान की जमीन जबरदस्ती नहीं ली जाएगी। किसानों को अपनी मर्जी के अनुसार फैसला लेने की पूरी स्वतंत्रता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments