चंडीगढ़, 26 दिसंबर:
पंजाब में ठंड और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। वीरवार को राज्य के कई इलाकों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई। अमृतसर और हलवारा में दृश्यता शून्य रही, जबकि लुधियाना में केवल 50 मीटर और पटियाला में 100 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर गंभीर असर पड़ा।
मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए पंजाब के कई हिस्सों में घने से बेहद घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इस दौरान ठंड में और इजाफा होगा। फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि शनिवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र से आने वाला नया पश्चिमी विक्षोभ कुछ इलाकों में बादल ला सकता है।
गुरदासपुर सबसे ठंडा
गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम रहा। अन्य जिलों में अमृतसर 8.7°, लुधियाना 8.4°, पटियाला 7.7°, पठानकोट 6.2°, बठिंडा 8.2° और रूपनगर 10 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान भी सामान्य के आसपास दर्ज किया गया।
प्रदूषण बना चिंता का कारण
कोहरे के साथ प्रदूषण का स्तर भी चिंता बढ़ा रहा है। रूपनगर का एक्यूआई 280 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में है। खन्ना, पटियाला, जालंधर, लुधियाना और अमृतसर का एक्यूआई येलो जोन में रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश न होने और कोहरे के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में जमा हो रहे हैं, जो बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।


