Sunday, January 25, 2026
Homepunjabस्कूलों में चार साहिबज़ादों की शहादत को नमन हेतु तीन दिवसीय शैक्षिक...

स्कूलों में चार साहिबज़ादों की शहादत को नमन हेतु तीन दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रम

चंडीगढ़, 6 दिसंबर — पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने घोषणा की है कि गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों — बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय शहादत को नमन करने हेतु राज्यभर के स्कूलों में तीन दिवसीय विशेष शैक्षिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिख इतिहास की वीरतापूर्ण परंपरा और बलिदान की भावना से अवगत कराना है।

यह कार्यक्रम 22 से 24 दिसंबर 2025 तक सभी सरकारी, निजी और एडिड स्कूलों में आयोजित होगा। प्रातःकालीन सभा के दौरान 15 मिनट के इन विशेष सत्रों में साहिबज़ादों के जीवन, संघर्ष और बलिदान की कथा भावनात्मक और प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत की जाएगी।

शिक्षा मंत्री ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि इन सत्रों के लिए तैयार की जाने वाली सामग्री एसजीपीसी द्वारा प्रमाणित हो, ताकि सिख मर्यादा और इतिहास की सत्यता पूर्ण रूप से सुनिश्चित की जा सके।

इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय में तीन दिनों तक कीर्तन दरबार, धार्मिक व ऐतिहासिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, जिनमें विद्यार्थी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इन आयोजनों का मकसद बच्चों में अपनी विरासत के प्रति गर्व, साहस और चरित्र निर्माण की भावना मजबूत करना है।

हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि वास्तविक शिक्षा का अर्थ केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति, इतिहास और महान बलिदानों को समझना है। यह शैक्षिक पहल आने वाली पीढ़ियों को साहिबज़ादों की शहादत से प्रेरित कर भविष्य का सशक्त निर्माण करेगी।

— News Written by: Priyanka Thakur

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments