पंजाब सरकार व्यापारियों और कारोबारियों को कारोबार के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करवा रही है – चेयरमैन अनिल ठाकुर
पंजाब व्यापार आयोग के चेयरमैन, आबकारी एवं कराधान विभाग ने जिले के व्यापारियों एवं विभिन्न एसोसिएशनों के साथ बैठक की।
पंजाब व्यापार आयोग, आबकारी एवं कराधान विभाग के चेयरमैन श्री अनिल ठाकुर द्वारा आज जिला प्रशासनिक परिसर रूपनगर में जिले के विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं व्यापारिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर आयोग और विभाग राज्य में व्यापारियों और कारोबारियों को सकारात्मक और व्यापार अनुकूल माहौल प्रदान कर रहे हैं।
चेयरमैन अनिल ठाकुर ने बताया कि व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुसार उन्होंने वित्त मंत्री पंजाब को वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही के लंबित कर बकाए के समाधान के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना लागू करने की सिफारिश भेजी है तथा यह योजना शीघ्र ही लागू कर दी जाएगी।
चेयरमैन ने व्यापारियों एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना, जिनमें से कई समस्याओं का विभागीय अधिकारियों के सहयोग से मौके पर ही समाधान किया गया। शेष जटिल समस्याओं का भी जीएसटी काउंसिल के माध्यम से समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
श्री ठाकुर ने सभी व्यापारियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में करों का भुगतान करने में सहयोग करें ताकि राज्य के राजस्व में वृद्धि हो सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार व्यापारियों की सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त राज्य कर रोपड़ स. यादविंदर सिंह, सहायक आयुक्त राज्य कर सीपू रोपड़ स. मेजर मनमोहन सिंह, राज्य कर अधिकारी स. परमिंदर सिंह, राज्य कर अधिकारी श्री रजनी मुखेजा, राज्य कर अधिकारी श्री रजनीश सैनी, आबकारी अधिकारी श्री शेखर और स्टाफ भी उपस्थित थे। इसके अलावा व्यापार मंडल जिला रूपनगर के अध्यक्ष श्री पवन कुमार दानिया, व्यापार मंडल रोपड़ शहर के अध्यक्ष स. परविंदरपाल सिंह बिंटा, व्यापार मंडल श्री आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष श्री दीपक आंगरा, व्यापार मंडल मोरिंडा के अध्यक्ष स. मनजीत सिंह भाटिया और व्यापार मंडल श्री आनंदपुर साहिब के अध्यक्ष स. इंद्रजीत सिंह अरोड़ा भी मौजूद थे।