चंडीगढ़, 8 सितंबर:
पंजाब सरकार ने बाढ़ प्रभावित हज़ारों गाँवों में लाखों लोगों को राहत पहुँचाने के लिए कार्रवाई और तेज़ कर दी है। कैबिनेट मंत्री और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नंगल से ‘ऑपरेशन राहत’ की शुरुआत की, जो 10 दिन तक चलेगा और बाढ़ पीड़ित परिवारों के पुनर्वास और सहायता पर केंद्रित रहेगा।
मंत्री बैंस ने साथ ही ‘आओ अपने गाँव का सरकारी स्कूल साफ़ करें’ अभियान भी शुरू किया, क्योंकि बाढ़ के कारण लगभग 20 हज़ार सरकारी स्कूल बंद थे। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर से विद्यार्थियों की स्कूलों में वापसी होगी। मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अपने परिवार की ओर से 5 लाख रुपये दान करने और 50 घरों की मरम्मत करवाने की घोषणा भी की।
इसी कड़ी में विधायक जगदीप कम्बोज गोल्डी ने किसानों और पशुपालकों को राहत सामग्री वितरित की तथा किसानों को अपनी ज़मीन पर आई रेत रखने और बेचने की अनुमति देने के मुख्यमंत्री के फैसले की सराहना की। विधायक नरेंद्रपाल सिंह सवना ने फ़ाज़िल्का के गाँव महात्म को राहत कार्यों के लिए नाव भेंट की।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशों पर फ़ाज़िल्का स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साँप के काटने से बचाव और उपचार को लेकर विशेष हिदायतें जारी की हैं। वहीं डिप्टी कमिश्नरों ने ज़िलों में राशन किट, कैटल फीड और सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के आंकड़े साझा किए।
सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएँ, कंपनियाँ और दानदाता भी प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।