Saturday, December 6, 2025
Homeपंजाबजापान दौरे में पंजाब को मिला 500 करोड़ का निवेश, आइची स्टील...

जापान दौरे में पंजाब को मिला 500 करोड़ का निवेश, आइची स्टील के साथ समझौता

जापान में बड़ा निवेश: मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लिए 500 करोड़ रुपये सुरक्षित किए

News Written By: Priyanka Thakur | www.24ghantenews.com

चंडीगढ़, 4 दिसंबर —
पंजाब के औद्योगिक विकास के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। जापान दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 500 करोड़ रुपये के निवेश का रास्ता साफ किया है। इस निवेश के तहत जापान की स्टील उद्योग की अग्रणी कंपनी आइची स्टील ने वर्धमान स्पेशल स्टील्स के साथ अपने सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में समझौता किया है।

टोयोटा की स्टील शाखा के रूप में पहचान रखने वाली आइची स्टील की वर्धमान में पहले से 24.9% हिस्सेदारी है। अब कंपनी पंजाब में भविष्य की फैक्ट्री संचालन की संभावनाओं का मूल्यांकन करेगी, जिसके तहत लगभग 500 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जापानी कंपनियों को पंजाब में कारोबार विस्तार के लिए सहयोग देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने विश्वास जताया कि आइची स्टील की तकनीकी क्षमता और वर्धमान समूह की विशेषज्ञता राज्य में औद्योगिक क्रांति के नए युग का आगाज़ करेंगी।

भगवंत सिंह मान ने आइची स्टील को प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया, जो 13–15 मार्च को आईएसबी मोहाली में आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए रोजगार अवसर बढ़ाना और निवेशकों के लिए पारदर्शी व भरोसेमंद माहौल तैयार करना है। पंजाब आज कारोबार-अनुकूल राज्यों में अग्रणी है और यही विदेशी निवेशकों के भरोसे को मजबूत कर रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments