बादल और कैप्टन परिवारों का रहा कब्जा: मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले — पंजाब में शराब, ट्रांसपोर्ट और लैंड माफिया इनकी देन
चंडीगढ़
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पूर्व मुख्यमंत्री बादल और कैप्टन परिवारों पर बड़ा हमला बोला है। चीमा ने आरोप लगाया कि पंजाब पर लंबे समय तक इन परिवारों का राजनीतिक कब्जा रहा और राज्य में पनपे शराब, ट्रांसपोर्ट, लैंड और खनन माफिया इनकी ही सरकारों की देन हैं।
सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए वित्त मंत्री ने शिरोमणि अकाली दल, कांग्रेस और भाजपा को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इन दलों ने सत्ता में रहते हुए केवल स्वार्थ की राजनीति की और पंजाब को आर्थिक व सामाजिक रूप से पीछे धकेला।
चीमा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने अकाली दल और भाजपा को फिर से गठबंधन करने की सलाह दी थी। चीमा ने कहा — “अब इनका गठबंधन पंजाब में दाल नहीं गलने वाला। पंजाबियों ने इन दोनों परिवारों की असलियत जान ली है।”
मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी जैसी गंभीर घटनाएं हुईं, वहीं गैंगस्टरवाद ने भी जन्म लिया। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रशासन में पारदर्शिता लाई है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
चीमा ने कहा — “पंजाब की तरक्की कुछ लोगों को रास नहीं आती। लेकिन सरकार स्पष्ट है — जो पंजाब का माहौल बिगाड़ेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”


